Spread the love

रुद्रपुर के रम्पुरा चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे एक युवक का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित युवक की मां का आरोप था कि बेटे का अपहरण कर उसके बेटे को परेशान किया गया हैं। रम्पुरा की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि 16 जुलाई की दोपहर साढ़े तीन बजे किच्छा हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर बेटा बाइक में तेल भरवाने गया था। इस बीच अचानक बाइक पर सवार तीन युवक आए और हमला कर दिया। आरोप था कि हमलावर बेटे को बेरहमी से पीटते हुए खींचकर सुनसान स्थान पर ले गए। जहां युवकों ने उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की। मुश्किल से चंगुल से छूटकर बेटा घर पहुंचा और घटना को की पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद पीड़ित युवक की मां ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पेट्रोल पंप में हुई घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।
इसके अलावा रम्पुरा में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद कुछ युवक हांथो में तलवार लेकर घूमते दिखा दे रहे है। दोनों ही घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।

You cannot copy content of this page