(खबर पड़ताल) उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
(रामपुर ब्यूरो)
रामपुर के थाना भोट क्षेत्र के ग्राम नगला बस नागली का मामला सामने आया है दिनेश ग्राम नगला ने श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय मुरादाबाद मंडल को एक प्रार्थना पत्र देकर एक आरोप लगाया है गांव के ही कुछ दबंग लोग जिनके नाम अमीर अहमद पुत्र रईस अहमद अकील अहमद पुत्र रईस अहमद भूरा पुत्र मोहम्मद नबी गुलाम नबी पुत्र मोहम्मद नबी ग्राम नगला बेगराज और एक व्यक्ति जो कसाई है चमरुआ का निवासी है जिसका नाम ना मालूम है यह लोग काफी समय से अवैध काम करते आ रहे हैं जैसे गोकशी करना गोबश जानवरों को काटना अवैध हथियार रखना लोगों के साथ मारपीट भी करना और आए दिन लोगों को धमकी देते रहते हैं पूर्व में भी इन लोगों का नाम गोकशी में आ चुका है परंतु यह लोग कुछ अधिकारियों से साठ गांठ कर लेते हैं और बचकर निकल जाते हैं इस कारण इन लोगों के हौसले और भी बुलंद हो चुके हैं मेरी महा निरीक्षक महोदय से प्रार्थना है कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई दूसरे अपराध करने से रोका जाए कुछ समय पहले भी संबंधित थाने की थाने अध्यक्ष स्वयं और पुलिस के जवानों ने खुद गांव जाकर गोवंश के सर और खाल मौके से बरामद किया था लेकिन उस समय की थाना अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं कि अब यह अपराधी गांव में फिर से गाय और विजारो को रात के अंधेरे में कटवा रहे हैं यह लोग दबंग हैं इस वजह से गांव के लोग इनसे डरते हैं क्योंकि पिछली बार भी इन लोगों ने गांव वालों के साथ मारपीट की थी अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।