Spread the love

गदरपुर। क्षेत्र पंचायत विकास समिति की बैठक में नहरों की सफाई,जर्जर विद्युत पोल,विद्युत लाईन,पेयजल,क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत,नहरों की सफाई आदि समस्याओं को उठाया गया। शुक्रवार को विकास खण्ड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख पूनम रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी हिमांशु जोशी परियोजना निदेशक,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ऊधमसिंह नगर के निर्देशन में कार्यवाही आरम्भ की गयी। बैठक में सिचाई,नहरों की सफाई तथा जर्जर विद्युत पोल व विद्युत लाइन,पेयजल लाइन बिछाने,क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की समस्याए आदि प्रमुखता से उठाई गयी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सलविंदर सिंह कलसी ने जर्जर विद्युत पोल बदलने, ग्राम प्रधान कोपा मनोज देवराड़ी ने सिचाई नहरों की सफाई,विद्युत पोलों की मांग तथा ग्रामीणों के आय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओ को प्रमुखता से रखा। क्षेत्र पंचायत सदस्य खानपुर पूर्व कौशल विश्वास ने विद्यालयों के प्रांगण में बरसात में जल भराव से निजात हेतु मिट्टी भरान कराने की मांग की। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने खण्ड शिक्षाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर जनपद स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊधमसिंह नगर द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों/महिलाओं को पोषाहार प्राप्त होने की जानकारी दी गयी तथा नये आगनबाडी केन्द्र निर्माण हेतु मनरेगा व विभागीय अंश से स्वीकृति से सम्बंधित प्रस्ताव ग्राम पंचायतों से उपलब्ध कराने हेतु जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं/सुविधाओं की जानकारी दी गयी तथा प्राप्त शिकायतों/समस्याओ के शीघ्र निस्तारण हेतुसदन को आश्वस्त किया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध,जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,जिला पंचायत राज अधिकारी डा० महेश कुमार,विकास खण्ड प्रभारी कृषि जीएस चौहान,डीपीओ मनरेगा अमित कुमार मेहरा, सीडीपीओ गदरपुर बीना भंडारी, पशु चिकित्साधिकारी डा.शंकर झा,सहायक सहकारिताधिकारी सहकारिता सारिका जोशी,सहायक अभियंता पेयजल निगम अनिल कुमार शुक्ला,सहायक अभियंता लघु सिचाई गुरदेव सिंह,सहायक अभियंता नलकूप हर्षित गुप्ता, मतस्य निरीक्षक नीलू नगरकोटी, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक सुभाष रयाल,लेखाकार मदन सिंह सैनी, सुमित उपाध्याय,आनन्द बिष्ट, हीरा बिष्ट,रवि आर्या,दीपक अस्गोला,सर्वेश सैनी,विश्वजीत, विकास,शिखर ओझा गौरव त्रिपाठी,मुदस्सिरअहमद,पीसी जोशी,सुधंदु सरकार,पूनम पनेरू, पार्वती चन्द,गोविन्द सिंह,रविन्द्र उपाध्याय सहित जेष्ठ उपप्रमुख टिप्सन नरूला,कनिष्ठ उपप्रमुख बैजयंती मंडल,प्रधान संघ अध्यक्ष गुरविन्दर सिंह विर्क,ग्राम प्रधान खटोला मुकेश सिंह,प्रधान कूल्हा सुंदर गिरी,प्रधान मदनापुर हेम गिरी,प्रधान खानपुर पूर्व बिसन सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगोला, सुरबाला,गीता देवी,गुरमेल सिंह, मधुबाला,मीरा मल्लिक आदि उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी द्वारा किया गया।

गदरपुर फटाफट

सर्पगंधा के पौधों पर घोटाला पौध वितरण में छह लाख का गबन आया सामने धरातल पर नजर नहीं आए पौधे हर वर्ष होता है घोटाला सरकार की आंखों में धूल झोंक कर लाखों के किए जाते हैं वारे न्यारे आंख मूंद कर बैठे हैं अधिकारी

गदरपुर/रुद्रपुर। गदरपुर में औषधीय सर्पगंधा के पौधे के वितरण में छह लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। मुख्य विकास अधिकारी की ओर से कराई गई जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। कागजों में तीन लाख पौधे बांटे जाने दर्शाए गए हैं जबकि धरातल पर सिर्फ 1.80 लाख पौधे ही मिले। (वह भी संदेह की दृष्टि में) सीडीओ ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है और अब शासन स्तर से ही इस मामले में कार्रवाई होगी।

मानसून से पहले भेषज विकास इकाई की ओर से किसानों को निशुल्क सर्पगंधा के पौधे बांटे गए थे। इसको लेकर देहरादून के भेषज विकास की ओर से टेंडर निकाले गए। पिछले कई साल से गदरपुर (दिनेशपुर/रूद्रपुर)की एक फर्म की ओर से पौधे वितरण का टेंडर लिया जा रहा है। इसे देखते हुए गदरपुर के एक व्यक्ति की ओर से सर्पगंधा पौधे के वितरण में गोलमाल को लेकर सीडीओ को शिकायत की थी।
इस पर सीडीओ ने मुख्य उद्यान अधिकारी समेत चार सदस्यीय जांच टीम गठित की। जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो उसे गोलमाल नजर आया ।
( 3 लाख पौधे कागजों में, धरातल पर 1.80 लाख मिले)
सर्पगंधा पौधे के वितरण को लेकर देहरादून से ही टेंडर हुए हैं, टीम ने जांच में पाया कि सर्पगंधा के पौधे काफी निचली भूमि में लगे थे। मौके पर सिर्फ 60 प्रतिशत पौधे ही मिले।इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है,शासन स्तर से ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। विशाल मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार जांच की जा रही है ।‌गदरपुर में बांटे गए तीन लाख सर्पगंधा के पौधों की गणना करने पहुंची तो उन्हें मौके पर सिर्फ एक लाख 80 हजार पौधे ही मिले। एक सर्पगंधा पौधे की कीमत पांच रुपये है। इसी तरह तीन लाख पौधों की कीमत 15 लाख रुपये है। बाकी पौधों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी थी। इस पर टीम ने गड़बड़ी माना था और रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी थी।”एक पत्रकार द्वारा समाजसेवी के साथ मिलकर जब उक्त चिन्हित स्थानों पर पौधों को देखने के लिए राउंड लगाया गया तो कहीं पर भी सर्पगंधा के पौधे नजर नहीं आए वहीं हर वर्ष निकली भूमि पर पौधे लगा दिए जाते हैं जो की बरसात में बह जाते हैं दोबारा उसी स्थान पर निकली भूमि में बरसात में बहने के लिए पौधों को पुणे लगाकर अपनी भ्रष्टाचारी दिखाई जाती है। यहां दाल में काला नहीं दाल ही काली है।

02

38 घरेलू गैस सिलेंडर पूर्ति विभाग/एसओजी की टीम ने किए बरामद
गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश से गैस सिलेंडर लाकर क्षेत्र में करता था ब्लैक
आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
बरामद सिलेंडर गैस एजेंसी में किए जमा
गदरपुर । एसओजी और पूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी करके गदरपुर विधानसभा के ग्राम रामजीवनपुर नंबर एक में एक घर से 38 सिलेंडर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है आरोपित इन सिलेंडर को ब्लैक में बेचने के लिए गद्दीनगर कुशवाड़ा स्वार रामपुर (उत्तर प्रदेश) से यहां लेकर आया है। बीते शुक्रवार को एसओजी प्रभारी मनोज सिंह धोनी को सूचना मिली कि ग्राम राम जीवनपुर नंबर तीन में संजय पुत्र राधेलाल के घर पर सिलेंडर रखे हुए हैं। जो उन्हें ब्लैक में बेचता है।
एसओजी प्रभारी ने पूर्ति निरीक्षक को इस बारे में जानकारी‌ दी,जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक हरिशचंद्र टीम के साथ थाने पहुंचे और एसओजी के साथ मिलकर छापा मारने के लिए मौके पर पहुंचे। जहां घर में 15 सिलेंडर और संजय नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा उत्तर प्रदेश से लाकर यहां ब्लैक में सिलेंडर बेचे जाते हैं।‌ पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर के अंदर भी सिलेंडर रखे हैं। जिसके बाद 23 सिलेंडर और बरामद हुए। पूर्ति निरीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया कि सिलेंडरों में अधिकांश भरे हुए थे।
आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया । पुलिस उक्त सिलेंडरों को छोटे वाहन में लाद कर थाने ले आई। थाने में एसओजी एसआई मनोज धोनी द्वारा थाने में संजय पुत्र राधेलाल के विरुद्ध तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पुलिस ने संजय के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। पूर्ति निरीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया कि पकड़े गए सिलेंडरों को गदरपुर गैस एजेंसी में प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया है। टीम में गणेश पांडे, राजेंद्र कश्यप, ललित कुमार आदि शामिल रहे।

03

श्री राम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न के जन्म की‌ लीला का हुआ मंचन
गदरपुर । अनाज मंडी रामलीला मंचन के द्वितीय दिवस के अवसर पर श्री राम नाट्य कला परिषद के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना तथा श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आरती के उपरांत लीला का शुभारंभ किया गया।महाराज दशरथ द्वारा करवाए गए यज्ञ के उपरांत श्रीराम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न के जन्म के सुंदर दृश्यों का मंचन किया गया।इसके उपरांत राक्षसों की खर्मस्तियां एवं राक्षसों द्वारा साधुओं को सताने के दृश्य दिखाए गये।राक्षसों द्वारा सताए जाने पर मुनि विश्वामित्र जी द्वारा राजा दशरथ से साधुओं की रक्षा के लिए श्री रामचंद्र जी एवं श्री लक्ष्मण जी को अपने साथ ले जाने तक के दृश्यों का मंचन हुआ।

04

16 अक्टूबर को सितारगंज में आयोजित किसान महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
गदरपुर। सितारगंज में आयोजित होने वाले किसान महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में 16 अक्टूबर को सितारगंज में होने वाली किसान कांग्रेस बैठक में हजारों की संख्या में किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विजय भुड्डी के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, बैठक में किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने कहा, भाजपा सरकार ने किसानों की हमेशा उपेक्षा की है उन्होंने कहा,कई अनाज मंडियों में कच्चे आढ़तियों को अभी तक लाइसेंस नहीं दिये गये। जिससे किसानों को अपनी उपज सस्ते में बेचनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि की है। सब्सिडी के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा पिछले साल के गन्ने का किसानों का पैसा अभी भी बकाया है। उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस कमेटी किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा,किसानों की वर्ग चार की भूमि का मुद्दा अभी भी अधर में लटका हुआ है।भाजपा सरकार ने सत्ता हासिल करने के बाद किसानों की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया जिससे किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने कहा किसान कांग्रेस 16 अक्टूबर को सितारगंज में आयोजित किसान महा सम्मेलन में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान संगठन पहुंचेंगे। जिससे सोई हुई सरकार को जगाया जा सकेगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों से अधिक से अधिक संख्या में किसान महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर सिद्धार्थ भुसरी, त्रिनाथ विश्वास, विजय भुड्डी,नवनीत सिंह मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page