गदरपुर । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कांग्रेसी प्रीत ग्रोवर को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले की पुलिस जांच कर रही है बीजेपी नेता ग्रोवर ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बदमाशों ने घर के आंगन में कारतूस व धमकी भरी चिट्ठी छोड़ी है और दस लाख रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। भाजपा नेता का आरोप था कि इससे पहले भी कई बार अज्ञात नंबरों से धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह घर का फर्नीचर बाहर आंगन में सूखाने के लिए रखा हुआ था। थोडी देर बाद बाहर आया तो देखा कि आंगन में एक पन्नी में कारतूस व चिट्ठी पड़ी हुई थी। जिसमें कारतूस पर मेरा नाम और चिट्ठी में जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी। इसके अलावा 13 अगस्त को कई अज्ञात नंबरों से कॉल आई। कॉलर ने धमकी भरे अंदाज में धमकाया कि यदि दस लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो जल्द कारतूस तेरे पर प्रयोग किया जाएगा।भाजपा नेता ग्रोवर ने बताया कि धमकी को पहले हल्के में लिया था। मगर जब घररण के आंगन में नाम लिखा पत्र व जिंदा कारतूस पाया तो धमकी को सीरियस लेते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि वह इससे पहले भी कई राजनीतिक पदों पर सेवा दे चुके हैं।
वर्तमान में वह भाजपा नेता हैं,जिस कारण उनकी जान माल को खतरा बना हुआ है।भाजपा नेता ने एसएसपी से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। रुद्रपुर विधानसभा के विधायक शिव अरोरा के करीबी रिश्तेदार और भाजपा नेता ग्रोवर को मिली धमकी के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। प्रीत ग्रोवर के घर पर कारतूस व चिट्ठी मिलने के प्रकरण की तफ्तीश की जा रही है। गदरपुर थानाध्यक्ष और एसओजी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा,जांच के बाद जिन नंबरों से धमकी मिली है उसे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।







