Spread the love

रुद्रपुर जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने चैकिंग के दौरान यूपी के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की। एएनटीएफ यूनिट प्रभारी कौशल भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने शान्ति व्यवस्था, मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए क्षेत्र में चैकिंग के लिए निकले। रामपुर नैनीताल रोड ब्लाक के रोड कट पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार दो व्यक्ति बिना हेलमेट रामपुर की तरफ से आते दिखायी दिए। पुलिस की चैकिंग देख बाईक सवार बाईक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को संदेह हुआ और घेराबंदी कर दोनो को पकड लिया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से नशे के 105 इंजेक्शन बरामद हुए। जो प्रतिबंधित है। पूछताछ में बाईक चलाने वाले ने अपना नाम इरशाद अहमद पुत्र रईश अहमद निवासी गोदी थाना खजूरिया जिला रामपुर यूपी और दूसरे ने अपना नाम वकील पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम गोदी थाना खजूरिया रामपुर यूपी बताया। रुद्रपुर कोतवाली में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाईक सीज कर दी गई है। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page