Spread the love

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रम्पुरा वार्ड नंबर 21 से एक युवक को 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.. जानकारी के अनुसार रम्पुरा चौकी पुलिस ने वार्ड नंबर 21 से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवम कोली उर्फ बाली पुत्र पप्पू निवासी वार्ड नंबर 23 रम्पुरा रुद्रपुर का रहने वाला बताया है.. जिसके कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.. बताया जा रहा है कि शिवम कोली उर्फ बाली के द्वारा इससे पहले रम्पुरा चौकी में तैनात पुलिस के जवान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे पुलिसकर्मी के गंभीर चोट आई थी.. जिसमें मुकदमा दर्ज करते हुए शिवम कोली को पुलिस ने जेल भेजा था और अब एक बार फिर रम्पुरा क्षेत्र में शिवम के द्वारा तमंचा लेकर दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा था जिसके चलते सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शिवम कोली को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है शिवम का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की है..

You missed

You cannot copy content of this page