
गदरपुर । अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं करवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में अभियुक्त बलवंत सिंह पुत्र सावन सिंह निवासी मोतियापुरा गदरपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 106 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका थाना हाजा पर मुकदमा FIRनंबर 283/23 धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया,पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेश चंद् एवं कुसुम रावत,कांस्टेबल दर्शन सिंह शामिल थे ।








