Spread the love


कोटद्वार- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और आदतन अपराधियों की निगरानी करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे झूला पुल बस्ती के निवासी बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा एवं साक्षी पुत्री पप्पू को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त लगातार नगर के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे।
ये दोनों उप्र बरेली से स्मैक को कम दामों पर लाकर नगर में युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करते हैं। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो लगातार कई अपराधों में संलिप्त हैं और सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर जेल भेजने का सिलसिला जारी है।

You cannot copy content of this page