Spread the love


मसूरी क्षेत्र अतंर्गत में सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने वालो पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है पुलिस द्वारा शुक्रवार के देर शाम को 4 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि पहले दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है बताया जा रहा है इस पूरी घटना में 18 युवक शामिल थे जिनको सीसीटीवी में पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी को बूरी तरह मारते हुए दिखाई दे रहे है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 29 दिसंबर को सुवाखोली पेट्रोल पंप स्वामी कुणाल सेठी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित शिकायत दी थी कि उनके सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर शराब पीने से मना करने पर कुछ युवक पेट्रोल पंप कर्मियों पर जान लेवा हमला किया जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे, जिसके आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल अज्ञात के खिलाफ धारा 115(2), 191, 304(2), 351(2) तथा 352 में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम 18 वर्ष को नेहरू ग्राम क्षेत्र से तथा आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयासों के फल स्वरूप 3 जनवरी को घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों आयुष रावत, पुत्र विजेंदर सिंह निवासी सेवा कला क्लेमनटाउन 20 वर्ष, अभिषेक दोंदियल पुत्र रोशन निवासी अपर नत्थनपुर जोगीवाला नेहरू कॉलोनी उम्र 24 वर्ष, अनुभव थापा पुत्र जयदीप थापा अपर नेहरू ग्राम रायपुर 22 वर्ष और विपुल धले पुत्र वंदन धले निवासी रायपुर चौक 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है वह नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है व अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है। पुलिस टीम में मसूरी कोतवाल अरविन्द चौधरी, थानाध्यक्ष मसूरी, एएसआई संदीप कुमार कांस्टेबल चन्द्रवीर सिंह रावत, कांस्टेबल जयपाल सिंह रावत,एसओजी टीम से निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक संदीप लोहान,कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल विपिन और कांस्टेबल आशीष शर्मा शामिल थे।

You cannot copy content of this page