Spread the love


गदरपुर। मुस्लिम समुदाय का आगामी त्योहार ईद उल मिलाद को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए थाना परिसर में सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में अमन कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय समेत कई पुलिस पदाधिकारी और मुस्लिम समुदाय के जन प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि ईद-मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान कोई भी मोटरसाइकिल व अन्य गाड़ी से स्टंट करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए पुलिस एक्टिव मोड में रहेगी, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े।उन्होंने कहा कि सभी अमन और मोहब्बत के साथ अपना-अपना पर्व मनाएं, अगर कोई आराजक तत्व हिंसा भड़काने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उस पर नियंत्रण पाया जा सके।
इस मौके पर एसओ राजेश पाण्डेय, एसआई ओम प्रकाश, एलआईयू उप निरीक्षक रिजवान खान, पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, जुल्फेकार अली,शराफत अली मंसूरी,जाकिर अली,शाकिर अली, मुख्तियार सिंह, तारिक खान,लखमीर सिंह ,जुझार सिंह, अकील अहमद, रिजवान हुसैन, इब्ने अली ,इरशाद हुसैन, टीकम खेड़ा, मो. मोबीन, वेद प्रकाश, हरभजन सिंह ,मुकेश कुमार, अनवर, नबी जान, छोटे शाह, सहित तमाम लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page