श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू उप निरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान कीर्तिनगर पुल के पास में एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस की चेकिंग टीम को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई व तलाशी ली गयी। इसी दौरान व्यक्ति के कब्जे से 10.44 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई,जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति ऋषभ गिरी निवासी-रेवडी,घसिया महादेव श्रीनगर को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।