Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है,नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौराने एक व्यक्ति पंकज कुमार निवासी-गुनेडी रिखणीखाल को 56 पब्वे अवैध अग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति शराब को दूसरे गांवों में सप्लाई करने का कार्य कर रहा था। इस संबंध पंकज कुमार के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर आबकारी अधिनियम बनाम पंकज कुमार पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

You cannot copy content of this page