Spread the love

फायरिंग करते हुए तस्कर फरार,
वन वीट अधिकारी ने तस्करों के खिलाफ दी नामजद तहरीर

गदरपुर/गूलरभोज। बैखोफ वन तस्करों ने वन गश्ती दल पर दिनदहाड़े फायर झोंक दिया। घटना में पाटल के हमले में एक वन कर्मी घायल हो गया। जब कि तस्कर फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। घायल का गदरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं देर शाम डीएफओ शशि देव, रेंजर रूपनारायण गौतम व रेंजर मयंक मेहता द्वारा थाना गदरपुर में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे फॅारेस्टर अशोक गौतम, वन दरोगा योगेश चोपाड़ा, फॉरेस्ट गार्ड हरेन्द्र कुमार की अगुवाई में वन विभाग की टीम पड़किया, गदगदिया पश्चिमी वीट में कटान के चलते गश्त कर रहे थे। इसी बीच प्लॉट सं 89 में आठ बाइक में सागौन व खैर लाद कर करीब 15 लोग सामने से आते दिखाई दिए। रोकने पर लकड़ी तस्करी में शामिल कुलदीप सिंह ने टीम पर दो राउंड फायर झोंक दिए। जिसमें वन आरक्षी विरेंद्र सिंह बालबाल बच गए। इस दौरान रोपण रक्षक जाने अली पर पाठल से हमले कर घायल कर दिया। बाद में तस्कर लकड़ी मौके पर छोड़ कर फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। वन कर्मी राजेंद्र सिंह की ओर से कुलदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह, जयपाल,जसविंदर सिंह पुत्र जग्गा सिंह,अन्नी,कुलवंत समेत 15 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं देर शाम वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी गदरपुर थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

You cannot copy content of this page