Spread the love


गदरपुर । पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था , रोकथाम जुर्म जरायम तथा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन व चैकिंग मादक पदार्थ करते हुए मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वार्ड नं0 05 तेजा फौजा में अरहान धुलाई सैन्ट्रर के सामने अभियुक्त केहर सिहं की परचून की दुकान से केहर सिंह‌ पुत्र स्व0 हरनाम सिंह निवासी वार्ड नं0 05 तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर को दो अलग – अलग ड्रमों में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 183/ 2024 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसबीर सिंह चौहान,उ0नि0 मुकेश मिश्रा ,Add si चंदन प्रकाश, कानि0 इरशाद उल्ला, रिक्रूट कानि0 अमन दुग्ताल, जयप्रकाश,सूरज अधिकारी शामिल रहे।वहीं पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मजरा मरदान चौराहा सकैनिया पास से अभियुक्त मलूक सिंह पुत्र चानन‌ सिंह निवासी ग्राम कलकत्ता थाना गदरपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर‌ सिंह चौहान,उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार,का,इरशाद उल्ला, अमन दुग्ताल,जयप्रकाश,सूरज अधिकारी शामिल थे।

You cannot copy content of this page