गदरपुर । पुलिस ने सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को सट्टे में प्रयुक्त एक डायरी एक पेन 1050 रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
जुआ व सट्टा लगाने वाले वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा इस्लामनगर में सट्टा लगाने वाले अभियुक्त फुरकान पुत्र बब्बन निवासी इस्लामनगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को सट्टे में प्रयुक्त एक डायरी,एक पेन व 1050 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका थाना हाजा पर मुकदमा FIRनंबर 282/23U/S 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी,उप निरीक्षक महेश चंद,कां,दीपक जोशी रहे ।