नानकमता -श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद में बच्चों एवं महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर महोदय, क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के कुशल नेतृत्व में थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा 03 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म व जान से मारने के प्रयास के आरोपी को 03 दिवस की कड़ी कॉम्बिंग कर गन्ने के खेत से किया गिरफ्तारदिनांक 21-09-2024 को समय 20.07 बजे पर डायल 112 पर कॉलर करन निवासी नई बस्ती प्रतापपुर मो0नं0 9012353768 द्वारा सूचना दी गयी कि उनके नौकर की 03 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की गयी है व बच्ची का हाथ भी तोड़ दिया है । नाबालिग बालिका के साथ हुयी उक्त घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना हाजा से थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव मय उ0नि0 रजनी गोस्वामी, उ0नि0 संजय कुमार के साथ मय डायल 112 वाहन के घटनास्थल को रवाना हुए । चौकी प्रतापपुर से उ0नि0 दीपक जोशी, हे0का0 योगेन्द्र कुमार व कानि0 विजय कार्की को हमराह लेकर मौके पर पहुँचे ।मौके पर पहुँचकर मालूमात करने वाक्यात इस प्रकार पाये गये कि ग्राम नई बस्ती प्रतापपुर नंबर 07 निवासी सुदामा पुत्र इन्द्र शर्मा निवासी नई बस्ती प्रतापपुर नानकमत्ता की नाबालिग पुत्री उम्र 03 वर्ष के साथ उनके पड़ोसी आकाश कुमार पुत्र मोहन लाल उम्र- 18 वर्ष के द्वारा नाबालिग को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है । उपरोक्त प्रकरण में तत्काल थाना हाजा मु0एफ0आई0आर0 174/2024 धारा 115/117/79 बी0एन0एस0 व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना म0उ0नि0 रजनी गोस्वामी के सुपुर्द की गयी । घटना अत्यंत संवेदनशील होने के कारण क्षेत्र के लोगों में नामजद आरोपी के विरूद्ध काफी आक्रोश था । जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रतापपुर उ0नि0 दीपक जोशी व अन्य कर्म0गण का टीम गठन किया गया । आस-पास लोगों से जानकारी की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नामजद शातिर किस्म का अपराधी है आये दिन महिलाओं के कपड़े चुराकर पेड़ों में चढ़ जाता है और काफी समय तक खेतों मे ही रहकर रात गुजारता है ।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी प्रतापपुर उ0नि0 दीपक जोशी, कानि0 दीपक कुमार व अन्य कर्म0गण द्वारा गन्ने के खेतों एवं बाग-बगीचों में उसके होने की सम्भावना के दृष्टिगत आस-पास के बगीचों व गन्ने के खेतों को चारों तरफ से जनता की मदद से घेरकर करीब 03 दिन तक सिविल कपड़ों में डेरा डाले रखा तथा लगातार नामजद आरोपी की तलाश हेतु कॉम्बिंग की गयी । दिनांक 24-09-2024 को कॉम्बिंग के दौरान मुकदमे के वाँछित अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी नई बस्ती प्रतापपुर को सुरेन्द्र सिह उर्फ बिल्ला के गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध धारा 109/62/64 BNS व ¾ पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली टीम मे 1- थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव,2- म0उ0नि0 रजनी गोस्वामी3- उ0नि0 दीपक जोशी, प्रभारी चौकी प्रतापपुर,4- उ0नि0 संजय कुमार,5- कानि0 दीपक कुमार6- कानि0 विजय कार्की7- कानि0 गिरीश चन्द्र8- कानि0 लोकेश तिवारी9- कानि0 प्रकाश आर्या आदि शामिल रहे।