Spread the love


कालाढूंगी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा , द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान गडप्पू बैरियर से पश्चिम की ओर कालाढूंगी से अभियुक्त देसा मसीह उपरोक्त के कब्जे से एक सफेद कट्टे मे 28 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद होना व अभियुक्त देसा मसीह उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम –में 1-कानि0 905 अमनदीप सिंह2- कानि0 854 तेजपाल सिंह 3- कानि0 147 स्वरूप सिंह आदि थे।

You cannot copy content of this page