पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को भेजा सलाखों के पीछे
बिजनौर शहर के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने पुलिस को तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। इससे पहले पीड़िता ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए। थाना कोतवाली शहर के मंडावर रोड का एक मोहल्ला की पीड़िता ने पुलिस को तहरीर लेकर बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के फरीदपुर मान निवासी सैंकी चौधरी, सिकैक़ा नवादा निवासी अंकित कुमार और दर्गापुर नंगली थाना कोतवाली शहर निवासी रोबिन कुमार पीड़िता को बिजनौर रेलवे स्टेशन से गाड़ी में बैठा कर अपने साथ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में नहर के पास एक ट्यूबेल पर ले गए। जहां पर तीनों युवकों ने पीड़िता से मारपीट में जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को वापस बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़ गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। इससे पहले पीड़िता ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में मोबाइल पर ऑनलाइन रिकार्डिंग भी दर्ज हो गई। इसमें आरोपी पीड़िता से गाली गलौज और मारपीट कर र हे थे। इसके बाद बिजनौर पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में आरोपियों को दबोच लिया गया। अब अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.