Spread the love

नई दिल्ली से आयी एनसीईआरटी की टीम एवम ऊधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई कार्यवाही।

256 कुंटल अवैध , फर्जी NCERT किताब के कवर्स बरामद।

संयुक्त टीमों द्वारा भारत सरकार के करोड़ों रुपए से अधिक का राजस्व हानि होने से बचाया गया।

एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया था फर्जी कवर्स।

एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम जिसमें आर सेलवराज सीनियर ऑफिसर, हरीश छपरा अंडर सिक्योरिटी अफसर, ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, अभिषेक जी सम्मिलित है जिनके द्वारा बनवारी पेपर मिल रम्पुरा काशीपुर में पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैंकिग की गयी चैकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआ बरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

You cannot copy content of this page