(खबर पड़ताल)उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
जर्नलिस्ट गुलफाम पाशा
(रामपुर ब्यूरो चीफ )
रामपुर जिले के थाना शहज़ाद नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराधियों के खिलाफ अभियान में एक गोकश बदमाश को गिरफ्तार किया गया यह एनकाउंटर शहजाद नगर पुलिसथाना अध्यक्ष हरेंद्र यादव अपनी पूरी टीम के साथ si सोहन सिंह कांस्टेबल कौशल सिंह कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल विपिन कुमार कांस्टेबल आदित्य सेबाती कांस्टेबल जयप्रकाश रात की गस्त के दौरान हुआ जब पुलिस को एक संधिग्ध मोटरसाइकिल चालक पर शक हुआ पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद पुलिस ने आत्मा रक्षा हेतूजवाबी फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया ग्राम नसरत नगर में कच्चे रास्ते पर घेराबंदी के दौरान बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल कर एक पेड़ से टकरा गई और खेत में गिर गई इसके बाद मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई जवाबी कार्रवाई में बदमाश समीर गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
कब्जे से मिले अवैध असला और गोकशी के औजार और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं गिरफ्तार शख्स की पहचान समीर पुत्र बशीर निवासी ग्राम जुटिया थाना शहजाद नगर के रूप में हुई पुलिस के मुताबिक समीर 28 साल का साथी गोकश अपराधी है जो 10 नवंबर 2024 को भी थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के नसरत नगर में गोकशी की घटना में शामिल था समीर का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ कई अन्य मामलों में भी जांच चल रही है पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।