यूं तो अपने मारपीट के बहुत से किस सुना होंगे जिसमें पुलिस हस्तक्षेप करके दोनों पक्षों को शांत करने के साथ साथ करके दोषियों को सजा दिलवाने का काम करती है। लेकिन जब खाकी ही आपस में लड़ाई झगड़ा करें और मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं के जिले में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।
पुलिस को लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन अब जनपद ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के 31वीं वाहिनी पीएसी के दो जवान आपस में ही भीड़ गए। इस आपसी लड़ाई में एक सिपाही को गंभीर चोटें आई है। और दूसरे पुलिस कर्मी पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।
अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों ने रहने वाली उत्तराखंड पुलिस फिर से सुर्खियों में है अब pac के दो सिपाई ने वर्दी को फिर दागदार कर दिया है। दरअसल, जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित 31वीं वाहिनी पीएसी(रिजर्व पुलिस) के दो जवान किसी मामले को लेकर आपस में ही भीड़ गए। जानकारी अनुसार पीएसी के सिपाही दीपक कुमार और अज़मेर सिंह के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया.. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान दीपक कुमार ने अज़मेर सिंह के सिर पर ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ अन्य सिपाईयों ने दोनों के बीच हो रही लड़ाई का बमुश्किल बीच वचाब किया। वही मामले के बाद घायल सिपाई अज़मेर सिंह रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो दूसरे सिपाई दीपक कुमार पर आईपीसी की धारा 307 में मुक़दमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। वहीं पीएससी में अनुशासनहीनता का यह कोई पहला मामला नहीं है यहां के जवान इस प्रकार की हरकतों से पुलिस विभाग और खाखी की फजीहत करने से बाज नही आते है वही यहां से अधिकतम मामलों को अधिकारियों द्वारा लीपा पोती बड़े मामलों को दबाने का कार्य भी किया जाता हैं बरहाल इस मामले में चोट लगने के कारण यह मामला खुल गया ओर पुलिस को इस पर कार्यवाई अमल में लानी पड़ी।