Spread the love

उत्तराखण्ड में ऊधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से लगभग 13 करोड़ 51 लाख रूपये की धन राशि को फर्जी चैक पर फर्जी सिग्नेचर के माध्यम से निकालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिला प्रसाशन सहित पुलिस के अधिकारी बैंक पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा में एनएच के खाते में मिलाने के दौरान 13 करोड़ 51 लाख रूपये की कमी मिली जिसपर पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक खाते से करोड़ों रुपए की धनराशि को निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दीं, जिन खातों में लेन-देन हुआ है उसमें मौजूद 6 करोड़ रुपए की धनराशि पर लेन-देन से रोक लगा दी है। पुलिस एवं प्रशासन की टीम अभी भी बैंक में मौजूद हैं.. और बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। वहीं इसके साथ ही यूपी के सांवली बागपत के एसडीएम के खाते से फर्जी चैक के माध्यम से 4 करोड़ की धनराशि इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा से खातों में ट्रांसफर की गई है।

You cannot copy content of this page