चांदपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया है। चांदपुर पुलिस ने कई चोरीयों की घटना का खुलासा किया और 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिससे चांदपुर क्षेत्र में कोतवाल राजेश कुमार की प्रशंसा हो रही है।

दरअसलपुरा मामला जनपद बिजनौर के चांदपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां चांदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । कई चोरियों की घटनाओ का खुलासा किया । चांदपुर पुलिस ने 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया । शाहचंदन में मोहम्मद सलीम । सरफराज अहमद पुत्र हसीनुद्दीन वादी की दुकान धनोरा रोड स्थित डेंटिंग पेंटिंग की दुकान मे ।अजहरुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी सराय रफी चोरों द्वारा वादी की धनोरा रोड पर दुकान से ट्रक का सामान । राहुल अग्रवाल पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी कोटला की दुकान मे अज्ञात चोरों ने रस्सी बांन की दुकान के ताले तोड़कर । ट्रिपल लस्सी आदि सामान गायब कर दिया था । वादी नरोत्तम पुत्र रतन सिंह ग्राम सुल्तानपुर के आम के बाग में। बिजली के तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे । पुलिस द्वारा कठिन जांच हड़ताल करने पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची। इन चोरों से बिजली के तार । दो बड़े बैटरे । एक इनवर्टर ।दो सिलेंडर । दो सोलर पैनल । बड़ी प्लेट । एक ट्रिपाल का बंडल । दो सफेद प्लास्टिक की रस्सी के बंडल । चार छोटी बैटरी ।एक सौर ऊर्जा की प्लेट । एक जनरेटर ट्राली । लोहे के ट्रक के पार्ट । एक रिम । 5 हब ।10 कमानी । एक कड़ा पिनियन । नाके ट्रक की लिफ्ट । दो सोकर की अकरी । दो शिकंजे । दो ट्राई राॅड की गोली । दो चैंप्स झिरी । तीन हब । एक लिफ्ट प्लेट। दो कमानी के बड़े पत्ते। दो बेल्ट में कमानी के छोटे टुकड़े । एक प्रेशर प्लेट ट्रक जनरेटर । एक ई रिक्शा और एक साइकिल तथा सामान ढोने के लिए एक पिकअप गाड़ी बरामद की है।







