गदरपुर । पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में महिला द्वारा अपने पति और सास के विरुद्ध केस दर्ज करवाए जाने के मामले में जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेमपुर निवासी हरविंदर कौर ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहां है कि 22 जनवरी 2014 को उसका विवाह गुरुद्वारा रोड आवास विकास किच्छा निवासी सुखवंत सिंह के साथ हुआ था सुखवंत सिंह से उसके दो बेटे सुखदेव सिंह और सुखरतन सिंह हुए। उसका पति सुखवंत सिंह और सास जोगिंदर कौर आए दिन उसे मारपीट करके उससे अधिक दहेज के रूप में धनराशि लाने के लिए करते रहते थे, उसे कई दिन लगातार भूखा प्यासा रखकर कमरे में बंद कर दिया जाता था ।गत 13 अक्टूबर को उन्होंने उसके साथ मारपीट की तो सूचना पर उसके पिता प्रीतम सिंह उसे अपने साथ घर ले आए । 24 अक्टूबर को सुखवंत सिंह ग्राम खेमपुर आया और उसको 10 लाख रुपए की रकम न लाने पर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जाते समय घर से बड़े बेटे सुखदेव सिंह को भी अपने साथ ले गया । पुलिस ने सुखवंत सिंह और जोगिंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।