Spread the love


गदरपुर । दहेज में लाखों रुपए की नगदी एवं कॉर ना लाने पर विवाहिता के उत्पीड़न पर तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस के अनुसार ग्राम महतोष गदरपुर निवासी मोहम्मद इरफान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने अपनी पुत्री अक्षा का विवाह 3 मई 2023 को मलिक का बगीचा वार्ड नंबर 31 नई बस्ती मुस्तफा चौकी वनभूलपुर हल्द्वानी निवासी मोहम्मद आरिफ के पुत्र मोहम्मद आलीम के साथ किया था निकाह के बाद से ही ससुराल वाले उसे 10 लाख रुपए की नगदी एवं कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे 26 अगस्त को उनका दामाद मोहम्मद आलीम अक्षा को घर छोड़ गया और कहा जब तक नगदी और कार का इंतजाम ना हो अक्षा यही रहेगी अगर इंतजाम नहीं हुआ तो तलाक दे दिया जाएगा 24 सितंबर को मोहम्मद आलीम ने अक्षा को फोन कर रुपए और कार की मांग की तो अक्षा ने मना कर दिया तो उसने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जलाकर मारने और फोन पर तलाक देने की धमकी दी । मोहम्मद आलीम की धमकी से घबराकर 2 अक्टूबर को अक्षा अपने ससुराल चली गई इस दौरान अक्षा के पिता को सूचना मिली कि अक्षा के साथ उसके पति मोहम्मद अलीम,ससुर मोहम्मद आरिफ, सास कोबरा बेगम और नंद मव्या ने मारपीट की है मोहम्मद इरफान अपने साथ कुछ लोगों को लेकर हल्द्वानी गए । इस दौरान उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की , लेकिन ससुरालियों का कहना था कि जब तक 10 लाख रुपए की नगदी और कार नहीं मिलेगी तब तक इसका घर में रह पाना मुश्किल है अक्षा ने अपने पेट में पल रहे शिशु का हवाले देते हुए घर में रहने का निवेदन किया तो मोहम्मद अलीम ने अक्षा के पेट पर लात मार कर उसे पहने हुए कपड़ों में हीं घर से निकाल दिया और मौके पर मौजूद लोगों के सामने तीन तलाक दे दिया । पेट पर लात लगने से अक्षा की हालत खराब हो गई अपने घर लाकर उसका इलाज कराया गया । मोहम्मद इरफान का कहना था कि मोहम्मद अलीम ने उन्हें फोन पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है । मोहम्मद इरफान ने पुलिस को तहरीर देकर अक्षा के ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है तहरीर के आधार पर पुलिस ने अक्षा के पति मोहम्मद अलीम, ससुर मोहम्मद आरिफ, सास कोबरा बेगम,और विवाहित नंद मव्या के खिलाफ धारा 323, 498 ऐ,504 एवं 506 के अलावा दहेज प्रतिबद्ध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 एवं मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत धारा 3/4 में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

You cannot copy content of this page