खटीमा के बरी अंजनिया टेड़ाघाट निवासी व्यक्ति से ₹3लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के टेड़ाघाट निवासी हरपाल सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने झांसे में लेकर उसके 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रासफर करवा लिए पुलिस को दी गई टिहरी में बताया गया कि ₹3लाख की ठगी उसके की गई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।







