Spread the love


पुलिस ने अभी तक नहीं की है कोई कार्रवाई
पीड़िता मौत से जूझ रही है हल्द्वानी के अस्पताल में
गदरपुर । नजदीकी ग्राम गदरपुरा निवासी देवर देवरानी ने अपनी बड़ी दिव्यांग भाभी को आपसी रंजिश में खौलता हुआ दूध डालकर बुरी तरह जला दिया और फरार हो गए। थाना में दी गई तहरीर के मुताबिक थाना गदरपुर के ग्राम गदरपुरा के रहने वाले सद्दाम हुसैन पुत्र अखलाक हुसैन का विवाह शबनम से अक्टूबर 2022 में हुआ था, तहरीर के मुताबिक सददाम हुसैन की पहले शादी हो चुकी थी पहली बीवी से सद्दाम हुसैन के 3 बच्चे है। पीड़ित शबनम जोकि 70 70% विकलांग है। सददाम हुसैन के तीनो बच्चे के साथ शबनम की अच्छी खासी बनती थी, बच्चों को वह सगी मां जैसा प्यार देती रही है,तीनो बच्चे भी उसे बहुत प्यार करते हैं शबनम और बच्चों में अच्छा व्यवहार रहा है। जिसकी वजह से शबनम की देवरानी नाजिया व देवर सज्जाद हुसैन इस बात को लेकर चिढ़ रखते थे उसकी देवरानी नाजिया बच्चो को आये दिन बिना बात के थप्पड़ मारती रहती थी और साथ ही शबनम को दिव्यांग होने का ताना भी मारती थी, कई बार समझाया गया तो उल्टा गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देती थी।
15 मार्च को लगभग दोपहर 1:00 बजे शबनम की पुत्री मन्नु उम्र 5 साल जोकि नल पर पानी भरने गई थी तो नाजिया बिना वजह उसको मारने लगी जब शबनम ने विरोध किया तो नाजिया व सज्जाद हुसैन उक्त लोगो ने शबनम के साथ मारपीट शुरू कर दी। सज्जाद हुसैन ने शबनम के हाथ पकडकर देवरानी नाजिया ने गैस पर उबल रहा गर्म दूध शबनम के शरीर पर फेंक दिया, जिसकी वजह से शबनम के पीठ व हाथ बुरी तरह जल गए तभी उक्त लोग मौके से फरार हो गयें। पीड़िता की मां ने खबर पड़ताल से बातचीत में बताया कि झुलसी हुई शबनम को समय से अस्पताल नही पहुंचाया गया और बार बार घरवालों के फोन करने के बाद भी शबनम से बात नहीं कराई गई, जब पीड़िता की मां और पिता उसके ससुराल पहुंचे तब उन्होंने उसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई और साथ ही रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से शबनम को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, बता दें कि पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई..वहीं गदरपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है ।

You cannot copy content of this page