
जिले में बदमाशों को नही रहा पुलिस का ख़ौफ़ ,कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता की पत्नी से भी छीनी थी चेन

रूद्रपुर। शहर में चोर उचक्कों का आतंक थम नहीं रहा है।पूरा जिला भय के साये में जीवन यापन करने पर मजबूर हैं अब गंगापुर रोड पर बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रही महिला बैंक कर्मी को निशाना बनाकर चलती स्कूटी से महिला के गले से चेन छीन ली और फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापुर रोड़ पर दक्ष चौराहे के पास रहने वाली महिला बैंक कर्मी विभा गिरी पत्नी अजय गिरी शनिवार शाम बैंक बंद होने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। सेंटमेरी स्कूल के पास पीछे से आ रही बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति ने अचानक उसके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये। चेन झपटने के दौरान स्कूटी असंतुलित हो गयी और महिला गिरते गिरते बाल बाल बची।घटना केबाद आसपास के लोग इक्कठा हो गए , सूचना पर पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और आस पास के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली ओर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की, फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरेआम हुई इस घटना से स्थानीय लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर तरह तरह के सवाल उठाए।







