Spread the love


गदरपुर ।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर के आदेश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.11.2023 की सांय को नहाल नदी पुलिया के पास वाहनो की चैकिंग के दौरान झगडपुरी की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति जो संदिग्ध हालत मे अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का कट्टा लिये था पुलिस टीम को देखकर जल्दबाजी मे पीछे मुडकर झगडपुरी की तरफ जाने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को रुकने को कहा गया तो नही रुका,पुलिस टीम द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए पकड लिया रोककर इसका नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम जावेद आलम पुत्र इसरार हुसैन निवासी सरोवरनगर थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर बताया इसकी तलाशी मे इसके हाथ मे पकडे प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर से 20 डिब्बो मे कुल 4240 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। इन प्रतिबन्धित इन्जेक्शनो के रखने का लाईसेंस दिखाने को कहा तो वह आनाकानी करता रहा सख्ती से पूछा तो इसने बताया कि मै बी फार्मा का छात्र हू अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए नशे के इन कैप्सूलो को नशा करने वाले युवको को बेचता हूँ। चूंकि अभियुक्त से प्रतिबन्धित इन्जेक्शन बरामद हुए है अतः अभियुक्त को इसके जुर्म धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट से अवगत कराते हुए समय 20:45 बजे हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार व बरामद इन्जेक्शनो को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । पुलिस टीम में भुवन चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष,थाना गदरपुर,उपनि0 कुसुम रावत, का,इरशाद उल्ला,उमेश जोशी,बलवन्त सिंह, दर्शन सिह शामिल थे ।

You cannot copy content of this page