नानकमता -श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान सत्यापन व गिरफ्तारी वारंटी के तहत चौकी प्रतापपुर थाना नानकमत्ता द्वारा वारंटीयो के विरुद्ध कार्यवाही की गई । जिसमें दिनांक 24/09/24 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) चरणजीत उर्फ बिट्टू पुत्र तरसेम सिंह निवासी जंगल जोगीठेर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर सम्बन्धित फौ0 वा0सं0 237/21 धारा 379 IPC
(2) दीदार सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी जंगल जोगीठेर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर सम्बन्धित फौ0 वा0सं0 237/21 धारा 379 IPC
(3) मनजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी जंगल जोगीठेर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर सम्बन्धित फौ0 वा0सं0 237/21 धारा 379 IPC
(4) सर्वजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम सुंदर नगर थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर फौ0 वा0सं0 1150/2022 धारा 323/504/506/498(A) IPC
(5) जगजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम सुंदरनगर थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर फौ0 वा0सं0 1510/2020 धारा 60 EX ACT(6) भूपेंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी ग्राम जंगल जोगीठेर थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर फौ0 वा0सं0 266/2022 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार किया गया।और उपरोक्त सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम मेउप निरीक्षक दीपक जोशी चौकी प्रभारी प्रतापपुर कांस्टेबल नीरज नेगी होमगार्ड ललित आदि रहे








