Spread the love

रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कत्ल की सनसनीखेज घटना सामने आई है।जानकारी के मुताबिक पिता पुत्र में हुए विवाद के बाद गुसाये पुत्र ने पिता को मौत के उतार दिया। घटना के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर अत्म सम्पर्ण कर दिया है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।घटना ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की आजाद नगर की बताई जा रही है। बताया जा रहा यह तोता राम अपने पुत्र दीपक राठौर के साथ रहता है, उसका एक पुत्र पिछले काफी समय से बीमार है बताते हैं कि तोता राम और दीपक के बीच बीती देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आए दीपक ने अपने पिता को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद दीपक ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। दीपक की बात सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल थानाध्यक्ष भारत सिंह ने मौके पर पहुंचे, जहां पर तोता राम मृत पड़ा हुआ था। सूचना पर एएसपी निहारिका तोमर व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा रहा कि दोनों पिता पुत्र नशे के आदी थे, रात को नशे में ही दोनों के बीच विवाद के बाद पूरी घटना हुई है। थानाध्यक्ष निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुत्र द्वारा पिता की हत्या की बात समाने आई है। मामले की जांच की जा रही जो भी तथ्य है उनके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page