
गदरपुर । पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष जसवीर चौहान द्वारा तेजाफौजा गूलरभोज रोड, थाना गदरपुर से एक व्यक्ति मक्खन सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड नं0 05 तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर महमूला 6.22 ग्राम शुद्व स्मैक मय पन्नी सहित वजन 9.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर मे अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO. 181/2023 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर चौहानउपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा,कानि0 ललिता प्रसाद ,रिक्रूट आरक्षी सूरज अधिकारी,अमन दुग्ताल
म0 कानि0पार्वती गोस्वामी शामिल थे।









