Spread the love


गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना गदरपुर पुलिस द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विशेष मुखबिर से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर 10 नवंबर की रात्रि पुलिस टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में गौशाला के बाहर टीन शेड में जुआ खेल रहे 11 लोगों को नगदी एवं अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। तेजा फौजा क्षेत्र के गुरमेज सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी तेजा-फौजा थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर से तलाशी के दौरान ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन व 300/- रुपये नकद,तजेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र नरेंद्र पाल निवासी सरस्वती बिहार वार्ड नं. 01 थाना गदरपुर उधम सिंह नगर,एक काले रंग का आईफ़ोन और वीवो कंपनी का एक मोबाइल फोन और 1200/रुपये नकद,दिलपुकार पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड नंबर 10, थाना गदरपुर उधमसिंहनगर से एक आई-फोन काले रंग का और 300/- रुपये नकद,सतपाल पुत्र गुरदीप सिंह निवासी तेजा फौजा थाना गदरपुर उधमसिंहनगर ,मनीष पुत्र किशन लाल निवासी हाउसिंग से लावा कंपनी का एक मोबाइल फोन कीपैड रु. 200/रूपये नकद कुलवंत सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी तेजा-फौना से एक मोबाइल फ़ोन ओप्पो एस 7 500/- रुपये नकद , और राहुल पुत्र हुकम सिंह निवासी वार्ड नंबर 03 थाना गदरपुर उधम सिंह नगर से एक मोबाइल फोन ओप्पो 17 100/रुपये नकद,मुख्तयार सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी तेजा-फौजा,थाना गदरपुर उधम सिंह नगरसे 100/नकद ,सतपाल सिंह पुत्र हरवंश सिंह,निवासी तेजा-फौजा वार्ड नंबर 05,थाना गदरपुर उधम सिंह नगर से एक मोबाइल फोन कीपैड सैमसंग, 200/-नकद,केशव पुत्र हरस्वरूप निवासी शिव मंदिर वार्ड नंबर-07 थाना गदरपुर उधम सिंह नगर से एक मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी,भजन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी तेजा फौजा थाना गदरपुर उधमसिंह नगर से ओप्पो कंपनी का एक फोन 50/ रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते और 500, 200 और 100 रुपये के कुल 200500 रुपये बरामद हुए।आरोपियों द्वारा हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था।  उन्हें रात 2:30 बजे धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत उनके अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया और पुलिस हिरासत में ले लिया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गदरपुर में मु0अ0सं0 257/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।

You cannot copy content of this page