Spread the love


अन्य समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को दिए गए दिशा निर्देश

गदरपुर । जिलाधिकारी नितिन भदौरिया की अध्यक्षता में ब्लाक कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में करीब 70 से अधिक शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया कुछ शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिये। तहसील दिवस पर विभिन्न विभागों एवं समूहों द्वारा स्टाल भी लगाये गये और लोगों को विभिन्न जानकारियां दी गयी।जिला स्तरीय तहसील दिवस पर डीएम के पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर,नगर पंचायत गूलरभोज अध्यक्ष सतीश चुघ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं शिकायतकर्ताओं/उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी स्वागत किया। जब शिकायतकर्ताओं द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवायी गयी तो जिलाधिकारी द्वारा उनकी शिकायतों को व्यक्तिगत रुप से बुलाकर सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी को निराकरण के निर्देश दिये गये जिससे शिकायतकर्ता काफी संतुष्ट एवं प्रशंसा करते हुए नजर आये। विभिन्न विभागों एवं समूहों द्वारा स्टाल लगाये गये, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी एवं एसडीएम अदि अधिकारियों द्वारा भी स्टालों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली गयी।तहसील दिवस में विद्युत, जल,सिंचाई,राशनकार्ड,जमीन संबंधी करीब 70 शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें प्रमुख रुप से केवल कृष्ण गदरपुर ने ग्राम रफीनगर में जमीन के रास्ते के संबंध में,विनोद कुमार वरिष्ठ पत्रकार ने उत्तराखंड आन्दोलन में चिन्हित किये जाने के संबंध में,अमित कुमार गदरपुर ने मानसिक रुप से पीड़ित बच्चे की शिक्षा के संबंध में,मनोज देवराड़ी कोपा ने पीएम आवास योजना के संबंध में,पर्वतीय उत्थान समिति गदरपुर के मनोज काण्डपाल ने नजूल भूमि के संबंध में,सतीश चुघ अध्यक्ष नगर पंचायत गूलरभोज ने मालिकाना हक,पट्टे के संबंध में,कश्मीर चन्द्र कनकटा ने बंजर भूमि के संबंध में,त्रिलोक सिंह खानपुर ने परमिट के संबंध में,सतीश चुघ अध्यक्ष नगर पंचायत गूलरभोज पीडब्लू डी के द्वारा सौन्दर्यकरण के संबंध में,राजेश कुमार गदरपुर ने डम्पर चलने के विरोध में, शाहिद खान ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के संबंध में,लाखन सिंह ने दिनेशपुर रास्ता अतिक्रमण के संबंध में,नानक चन्द ने दाखिल खारिज न होने के संबंध में, मनोज देवराड़ी ने कोपा भूमि के संबंध में,प्रीतम गुम्बर ने डामर रोड बनाने के संबंध में,सुरजीत कुमार गदरपुर ने किसानों की समस्याओं के संबंध में,मौ. मोमीन ने विद्युत पोल के संबंध में,प्रवीन कुमार गदरपुर ने लेखपाल की तैनाती के संबंध में, नरगिस वार्ड नंबर दो सभासद ने विद्युत पोल के संबंध में,मुकेश बाला पिपलिया ने इलैक्ट्रिक व्हील चेयर के संबंध में आदि समस्यायें दर्ज की गयी। समस्याओं को सुनते हुए एवं समस्याओं का निरारकण करते हुए,जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओ का शीघ्र निस्तारण किया जाए । मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने भी अपने स्तर की समस्याओं का निरकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस पर,समग्र शिक्षा विभाग उत्तराखंड जल संस्थान,आकांक्षी विकास खंड गदरपुर,संपूर्णता साक्षरता अभियान,समाज कल्याण विभाग,राजकीय पशु चिकित्सालय,उद्यान एवं खाद्य विभाग,सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग,स्वास्थ्य विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग,नगरपालिका गदरपुर, नगर पंचायत गूलरभोज,नगर पंचायत दिनेशपुर,उत्तराखंड पॉवर कार्पो. विभाग,बाल विकास विभाग,तहसील गदरपुर,पंचायती राज,फायर विभाग आदि के स्टाल लगाये गये। लगाये गये स्टालों में बैठे कर्मचारियों/अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी।तहसील दिवस पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने कहा कि जो जिला स्तरीय तहसील दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगाया गया है इस तहसील दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें, जिससे शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सकेगा।वहीं नगर पंचायत गूलरभोज के अध्यक्ष सतीश चुघ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के प्रयासों से इस प्रकार के जिलास्तरीय तहसील दिवस लगाये जा रहे है जिससे एक ही स्थान पर लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा और लोगों को अपनी समस्याओं के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा । तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अध्यक्ष नगर पालिका गदरपुर मनोज गुम्बर,अध्यक्ष नगर पंचायत गुलरभोज सतीश चुघ, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page