Spread the love


गदरपुर। बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ बीना भंडारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता एवं चार्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया,मेहंदी प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, अल्जीमा द्वितीय एवं सानवी जुनेजा तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में शालिनी प्रथम,हर्षिता द्वितीय एवं तासु तृतीय स्थान पर रही जिन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सुपरवाइजर राजकुमारी,दीपा उप्रेती,नीमा बिष्ट,शफीकन खान के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आसमां,गीता सक्सेना,आनंदी देवी,लक्ष्मी,मुक्ता भगत,रेखा,सावित्री,
अनीता,षष्टी देवी,भारती,सरोज अरोरा,प्रेमलता,सुमन मदान,
सुमन मिड्डा,रमा,शाहिदा,शहनाज,विमला तिवारी,मोनिका,
संगीता,सुनीता कोचर,ललिता सहित खुशी,चंचल,साधना,
मनीषा,अर्चिता,अंजली,साक्षी,हीनाक्षी,सलोनी
आदि मौजूद रहीं ।

You cannot copy content of this page