मौर्य अकैडमी का शत प्रतिशत का रिकॉर्ड आज भी कायम रहा
गदरपुर । नगर क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी इस क्षेत्र में सेना और पुलिस भर्ती में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली ऐसी एकेडमी है जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राएं विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित होकर इस क्षेत्र का और अपना नाम रोशन कर रहे हैं इस वर्ष 2023 में एकेडमी के छात्र/छात्राएं आर्मी अग्निवीर,रेलवे ग्रुप डी,SSC (GD) ,उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल में चयनित हुए
हैं, छात्रा काजल बेहड ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) की परीक्षा पास कर थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर क्षेत्र और अपना नाम रोशन किया था और वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं में 3 अक्टूबर 2023 को पूजा पुत्री रामकृपाल निवासी – अमरपुरी,गदरपुर,उधम सिंह नगर ,नीतू पुत्री सोहन सिंह,निवासी-सकैनिया गदरपुर उधम सिंह नगर,सुमित कौर पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी-गदरपुर उधम सिंह नगर ने उत्तराखंड महिला होमगार्ड भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास कर अपना एवं एकेडमी का नाम रोशन किया है पूजा,नीतू ,सुमित कौर द्वारा होमगार्ड के फिजिकल टेस्ट पास करने पर मौर्य एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ और एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।









