काशीपुर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करने वाले 02 अभियुक्तगण 02 भट्टी लगाकर कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए कुल-510 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम व शराब कशीदगी के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया वह लगभग 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया
कुण्डेश्वरी, काशीपुर उधम सिंह नगर
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मैं शांति व्यवस्था के मध्यनजर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक-22-03-2024 को अवैध कच्ची शराब की कशीदगी व बेचने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जुडका नंबर दो काशीपुर के जंगल मैं भट्टिया लगाकर लगाकर अवैध कच्ची शराब की काशीदगी करने वाले 02 अभियुक्त क्रमशः 1- राजा उर्फ़ राजन थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर 2- नन्हे पुत्र खेम सिंह निवासी जुड़का नंबर दो थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को पकड़ लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 6 टायर ट्यूब में व एक सफेद गैलन में कल 510 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद हुआ व शराब का कसीदगी के उपकरण बरामद हुए हैंगिरफ्तार करने वाली टीम में SI राजेंद्र प्रसाद,Si संतोष देवरानी,कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल किशोर फर्त्याल,कांस्टेबल कुलदीप आदि मौजूद रहे।








