Spread the love

जो सरकार पीने का पानी न दे सके, उनसे विकास की अपेक्षा बेईमानी : एस एस कलेर*

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने देवभूमि उत्तराखंड के लोगो पर आने वाले दिनों में पेयजल संकट के सम्बंध में सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

अभी हाल ही में जल-संस्थान और जल निगम द्वारा दिये गए अपने रिपोर्ट में सरकार को बताया गया हैं कि आगामी समय मे प्रदेश की 218 शहरी कस्बे पूरी तरीके से पीने के पानी मिलने से वंचित हो जायेगे।

इसी आधार पर एस.एस. कलेर ने सरकार पर हमला करते हुए स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों महापौर,महा नगरपालिका अध्यक्ष,मेयर,नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम और नगर पंचायतों के पदों पर बैठे हुए लोगो को भी आगाह किया कि अपने-अपने वार्डो और पालिका क्षेत्रो में पानी की आपूर्ति को लेकर सजग रहे और किसी भी कीमत पर आम लोगो तक पीने का साफ पानी पहुँचाये। उन्होंने आगे कहा कि अगर जनप्रतिनिधियो की आवाज को सरकार गम्भीरता से नही लेती हैं तो आने वाले समय मे हम सड़को पर सरकार के खिलाफ मुखर होकर उतरेंगे और जनता की मूलभूत आवश्यकता की आपूर्ति के सम्बंध में कन्धे से कन्धा जनता का मिलकर साथ देंगे।एस एस कलेर ने राज्य के मुख्यमंत्री पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि, उत्तराखण्ड में लोगो को पीने के पानी का संकट हैं जबकि मुख्यमंत्री अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार के दौरान ” आल इज वेल ” का ढोल पीट रहे हैं जो कि शर्मनाक स्थिति हैं।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी हैं।

You cannot copy content of this page