Spread the love

रुद्रपुर।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में नवनिर्वाचित महामंत्री मनोज छाबड़ा व कोषाध्यक्ष पहुँचे विधायक शिव अरोरा के निवास लिया आशीर्वाद ओर जताया आभार। वही विधायक शिव अरोरा ने दोनों ही विजेयी प्रत्याशी को मुह मीठा करवा कर व पटका पहनकर जीत की शुभकामनाएं दी और कहा आप व्यापारी हित मे कार्यो करो और विधायक शिव अरोरा सदैव उनकी ओर व्यापारियों की हर समस्या में उनके साथ है । विधायक शिव अरोरा महामंत्री मनोज छाबड़ा , कोषाध्यक्ष संदीप राव को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी, वही विधायक ने आश्वस्त किया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ओर व्यापारियों के साथ हर सुख दुख में वह खड़े मिलेंगे और उनकी हर समस्या के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत्त रहेंगे।इस दौरान सोनू अनेजा, संदीप चीमा, रोनिक नारंग, किरण विर्क, सुरेश कोली, पंकज बांगा,अशोक गुम्बर, मोहित चड्डा,मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page