रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने राजकीय चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मशीन का लाभ रोगियों को मिल सकेगा. उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली. बैठक में विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक से पहले विधायक ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताई. अस्पताल परिसर में खतरनाक चीड़ के पेड़ों की लापिंग करने तथा काटे जाने को लेकर भी चर्चा की गई. इन दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, सीएमओ आरसी पंत तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।