चंपावत जिले के बाराकोट में 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2024 का रविवार को विधिवत उदघाटन विभिन्न विद्यालयों एवं दलों की सांस्कृतिक झांकियों के साथ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि उप ज्येष्ठ प्रमुख बाराकोट नंदा बल्लभ बगौली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया दोनों अतिथियों ने महोत्सव समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया कमेटी के द्वारा विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, और सांस्कृतिक दलों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार झांकियो का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने और संगठित करने वाले संदेशों को प्रचारित और प्रसारित किया गया। लडीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि ये झांकियां हमारी सांस्कृतिक विरासतों को संरक्षित करने का संदेश देती हैं उन्होंने बताया कल सोमवार को दिनांक 14 अक्टूबर को होने वाले शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे- चित्रकला, सामान्य ज्ञान, निबंध, मेंहदी, विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, डांस एवं रात्रि को सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे संचालन प्रदीप ढेक द्वारा किया गया।







