Spread the love

गदरपुर । श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार,गदरपुर में सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र एवम महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री एस के मित्तल जी के द्वारा नेत्रदानी श्रीमती दीप्ति ढींगरा की रस्म पगड़ी के अवसर पर उनके पति वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद ढींगरा एवं पुत्री सुकृति को सम्मान पत्र एवम शाल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संदीप चावला(सोचो डिफरेंट संस्था),सनातन धर्म मंदिर कमेटी अध्यक्षराजकुमार भुड्डी,पंडित मनोज कुमार,पंडित विजय शास्त्री,पंडित राजन शर्मा,धर्म चंद खेड़ा श्याम सुखीजा,गुंजन सुखीजा,कृष्ण लाल बत्रा,टीकम खेड़ा,
अशोक बजाज,भूपेंद्र अनेजा, अमरजीत सिंह,राजकृष्ण भुसरी,हरिओम ढींगरा,गुंजन सुखीजा,राजू मुंजाल,राजेंद्र पाल सिंह,रविंदर बजाज,विजय सुखीजा,अनिल गाबा,हरभजन सिंह सैनी,मनोज गुंबर,नरेंद्र सिंह ग्रोवर,सुरेंद्र ढींगरा,देवेंद्र सिंघ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page