इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकुमार मेहरा ज्वाइन कमिश्नर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट व पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है उसे निखारना विद्यालय का कर्तव्य है इसके लिए उसे शिक्षा के साथ खेलों में भागीदारी करते रहना चाहिए तथा तीन महत्वपूर्ण बिंदु साइंटिफिक अप्रोच ह्यूमैनिटी तथा स्पोर्ट्समैनशिप के गुण होने चाहिए।
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक बल्यूटिया चेयरपर्सन डॉ गीतिका बल्यूटिया प्रधानाचार्य अनुराग माथुर उप प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा ने बुके भेंट कर व स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य से किया। विद्यालय के खेल शुभंकर पांडा ने भी डांस करके आगंतुकों का मनोरंजन किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व समस्त विद्यालयों के प्रतिभागियों ने खेल भावनाओं से खेलने की शपथ ली। विद्यालय में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में 14 टीम में प्रतिभाग कर रही हैं जिनमें से 14 बालक व 12 बालिकाओं की टीम हैं।उद्घाटन मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व टैगोर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के बालकों की टीम ने टैगोर पब्लिक स्कूल को 40-2 से पराजित किया।दूसरे मैच में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने डीपीएस स्कूल की बालिकाओं को 16-2 से हराया। तीसरे मैच में एसकेएम के बालकों ने डॉन बॉस्को के बालकों को 44-4 से हराया। चौथे मैच में यूनिवर्सल कान्वेंट की बालिकाओं ने निर्मला कान्वेंट की बालिकाओं को 21-8 से हराया। पांचवी मैच में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बालकों ने निर्मला कान्वेंट के बालकों को 36-19 से हराया। छठे मैच में एसकेएम स्कूल की बालिकाओं ने सेंट टेरेसा की बालिकाओं को 33-14 से हराया। सातवें मैच में डीपीएस के बालकों ने सेम्फोर्ड स्कूल के बालकों को 25-5 से हराया। आठवें मैच में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाओं ने गुरु तेग बहादुर स्कूल की बालिकाओं को 6-2 से हराया। नवें मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल के बालकों ने यूनिवर्सल कान्वेंट के बालकों को 30-11 से हराया। निमोनिक स्कूल को बाय मिला।इस मौके पर सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई श्रीमती मंजू जोशी सेंट लॉरेंस की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता जोशी क्वींस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विक्रम कार्की शिवालिक स्कूल के श्री अनिल जोशी दीक्षांत पब्लिक स्कूल के समित टिक्कू वंडरब्रेन के वरुण पांडे , एम सी डालाकोटी , कुसुम बिष्ट श,पांचाली सेन , साकेत अग्रवाल बीएलएम अकैडमी डॉक्टर रितिका भट्ट पंत प्रोफेसर पंतनगर एडवोकेट सतीश बल्यूटिया , विवेक जोशी ,रमेश शर्मा,गिरीश मेलकानी विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार उपस्थित थे।अंत में प्रधानाचार्य,अनुराग माथुर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।










