
गदरपुर । कांग्रेसियों ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में पहुंचने का आह्वान करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सदस्यों से संपर्क करने हेतु जागरूक किया । बुध बाजार स्थित कम्बोज धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा वोटो की चोरी करके अपनी सरकारें बनाए जाने का क्रम जारी है जो कि जनता के साथ धोखा है उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में पहुंचने की अपील की है ताकि जन विरोधी हो चुकी भाजपा सरकार को आम जनमानस तथा कांग्रेसियों की ताकत का भी एहसास हो । उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कि देश में लोकतंत्र पर पहला प्रहार तब हुआ जब केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया को बदल दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “पहले चुनाव आयुक्त का चयन एक पारदर्शी और संतुलित प्रणाली के तहत होता था, लेकिन अब सरकार ने इस चयन प्रक्रिया में बदलाव कर लोकतंत्र की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर गंभीर प्रहार किया है।” बेहड़ ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वाली 14 दिसंबर की रैली को ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुँचें।
पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि 14 दिसंबर की यह रैली राहुल गांधी के नेतृत्व में एक सफल और ऐतिहासिक महारैली साबित होगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में चंदन सिंह नयाल,ममता हालदार ,विशु अरोड़ा सुमित्र भुल्लर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रैली की तैयारियाँ ज़ोरों पर चल रही हैं, और सभी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी के साथ दिल्ली पहुँचने की अपील की गई है। बैठक में मास्टर रामविलास, सुखविन्दर सिंह, चंदन नयाल, सुमित्तर भुल्लर, किशोर सामंत,इरशाद हुसैन,टेकचंद कंबोज, भीम ठुकराल, सलीम बाबा, शाकिर अली, फैजान खान, ब्रजेश चौधरी, मुकेश चावला, सुनव्वर सलमानी दीपक बेहड़ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


“








