धान खरीद शीघ्र शुरू न होने पर नवीन मंडी के उद्घाटन अवसर पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में फसलों की उचित कीमत न मिलने तथा तोल शुरू न किए जाने के विरोध में अनाज मंडी परिसर में धरना देकर नारेबाजी की गई । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कंबोज की अध्यक्षता में धरना बैठक का आयोजन किया गया । सलविंदर सिंह कलसी ने बताया कि पूर्व में कच्चे आढ़तियों द्वारा प्रतिदिन 700 कुंतल फसल की खरीद की जाती थी परंतु वर्तमान में कटौती करके 500 कुंतल कर दिया गया । जिससे किसानों को अपनी फसल को बेचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा,राइस मिलर्स द्वारा फसल में अनावश्यक कटौती करके किसानों को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है उन्होंने कहा ऐसी शिकायत पर राइस मिलर्स के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ेगा । वहीं जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह गौराया ने कहा,नेफेड द्वारा धान खरीद में किसानों का अहित होने पर उसका विरोध किया जाएगा उन्होंने किसानों की फसल के भुगतान को अनावश्यक काफी समय तक रोके जाने का भी नेफेड पर आरोप लगाया । उन्होंने कहा अति शीघ्र धान खरीद कच्चे आढ़तियों द्वारा ना होने पर उनके द्वारा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा । बैठक के दौरान पास किया गया कि कच्चा आढ़तियों ने अगर जल्दी धान खरीद शुरू न की तो आगामी 5 अक्टूबर को नई मंडी के उद्घाटन अवसर पर पहुंचने वाले उद्घाटन कर्ता नेता का भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक विरोध करेगी । इस मौके पर पहुंचे मंडी समिति सचिव योगेश चंद्र तिवारी ने आश्वासन देते हुए उनकी मांगों के संबंध में प्रशासन को अवगत कराए जाने की बात कही ।इस दौरान सुखविंदर सिंह,राजेंद्र कंबोज,सविंदर सिंह,अमन सिंहबठला,रूपचंद,अमन,शमशेर सिंह,गुरमीत सिंह,राम कुमार, गुरमेल सिंह,चंचल सिंह, परमपाल,पलविंदर सिंह,शबेग सिंह आदि मौजूद रहे ।