जसपुर-आज 1 अक्टूबर को मोदी जी के आह्वान पर एक घंटा 10:00 बजे से 11:00 बजे तक स्वच्छता अभियान में एनएचएआई के अधिकारी गण, भाजपा कार्यकर्ताओ एवं समाजसेवियों ने टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी पर स्वच्छता अभियान चलाया,सभी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर सड़क पर झाड़ू लगा कर सफाई की, गार्डन में कूड़ा करकट इकट्ठा किया, भाजपा नेता राम मल्होत्रा ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए बहुत जरूरी है यह सिर्फ सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी का फर्ज है अपने घर के आस-पास गांव हो या शहर स्वच्छ रखना एक जिम्मेदारी है और बीमारी को भगाना सफल होगा हम सभी स्वच्छता की सौगंध ले तो हमारा देश चमकता हुआ नजर आएगा लोगों की मानसिकता स्वच्छता की ओर रहेगी तो स्वच्छ भारत मिशन साकार होगा,स्वच्छता अभियान में एनएचएआई के अधिकारीगण आर के नागरवाल, अमित कुमार शर्मा, शोभित भारद्वाज, गुंजन सिंह, पंकज कुमार दुबे,भाजपा कार्यकर्ता राम मल्होत्रा, ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, जितेंद्र यादव, अमित नारंग, पवन बाटला, सुखवीर संधू, कपिल चौहान, प्रीतम सिंह, योगराज सिंह, राजेश पाल सिंह, रोहित कुमार, भीम सिंह, तुकमान सिंह, टोल प्लाजा के कर्मचारी आदि स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने।









