Spread the love

बाजपुर।निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ0 जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ,दूरस्थ क्षेत्र ग्राम धनसारा ,बाजपुर मे किया गया ।शिविर मे संक्रामक रोगो के विरुद्ध जागरूकता अभियान ,लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया।साथ ही बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि यूपेटोरिम पर्फ 30 का प्रतिरोधकक्षमता वर्धन हेतु निशुल्क वितरण किया गया। 15 लोगो का ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई। शिविर मे डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि0 अ0, आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर,बाजपुर द्वारा परामर्श, फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा औषधियों का निशुल्क वितरण, आशा कार्यकर्ती शमा बी ,ग्राम धनसारा द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया।स्वास्थ्य शिविर में लाभार्थी=94

You cannot copy content of this page