
रूद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशों के क्रम में रूद्रपुर स्थ्ति दिल्ली पब्लिक स्कूल में पोक्सो अधिनियम-2012, किशोर न्याय बोर्ड-2015, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित जिला बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड तथा विभिन्न बाल देखरेख संस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारियां दी तथा लघु फिल्म के माध्यम से पॉक्सो एक्ट तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारियां देते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताये। समन्वयक सखी वन स्टाप सेंटर कविता बडोला ने विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां दी तथा बच्चों को सतर्क एवं सचेत रहने हेतु समझाया गया। प्रधानाचार्य चेतन चौहान ने सभी विद्यार्थियों को कार्यशाला में समझायी गयी सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सतर्क एवं सावधान रहने को कहा इस अवसर पर समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन चॉदनी रावत, अनीता चौहान, सहित स्कूल के अध्यापक व लगभल 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष विपुल मैंदोली का रुद्रपुर में भव्य स्वागत
- सितारगंज बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री सनातन धर्म मंदिर में हुआ बाबा खाटू श्याम का विशाल जागरण
- नानकमत्ता मेले से बुलेट मोटरसाइकिल,चोरों के हौसले बुलंद
- भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक प्रदेश अध्यक्ष “महेन्द्र भट्ट” के आगमन की तैयारियाँ हुई तेज़
- जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन








