Spread the love

बाजपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में छात्र अभिनंदन समारोह का बहुत धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह में क्रीड़ा और विभिन्न विषयों के विभागीय परिषद द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी बीच छात्रसंघ प्रभारी बी.के. जोशी ने छात्रसंघ पदाधिकारियों में अध्यक्ष दीपक कुमार, छात्रसंघ उपाध्यक्ष (छात्रा) पूजा शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव, कोषाध्यक्ष सत्यम रुहेला का बैज अलंकरण कर स्वागत किया, और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया। अपने वक्तव्य में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के विकास और प्रगति के लिए हर संभव सहयोग का वादा किया।मुख्य अतिथि और प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे ने कहा कि भविष्य में इससे और भी अच्छे आयोजन किए जाएंगे और महाविद्यालय में पढ़ने लिखने की संस्कृति विकसित करने के साथ ही यह प्रयास निरंतर रहेगा कि समय और योजनाबद्ध तरीके से होनहार छात्र-छात्राओं को उसी सत्र में सम्मानित कर दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार सैनी और डॉ. खेमकरण सोमन ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. रीता सचान, डॉ. मनुहार आर्य, डॉ. बी.के. जोशी, डॉ. प्रदीप दुर्गापाल, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. आदर्श चौधरी,डॉ. जया कांडपाल, डॉ. विकास रंजन, डॉ. संध्या चौरसिया, डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. दर्शना पंत, डॉ. नीलम, डॉ. पूजा, डॉ. वंदना, डॉ. संगीता, डॉ. जय सिंह, डॉ. ललित कुमार, श्री हितेंद्र शर्मा, श्री कैलाश, श्री संजय बिष्ट और श्री सतेंद्र यादव उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page