
मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट व निवर्तमान सभासद श्री रवि रस्तोगी ने की कार्यक्रम में शिरकत


आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के सभागार में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट निवर्तमान सभासद श्री रवि रस्तोगी जी, विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश राय जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार पाठक जी के कर कमल के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें ब्लॉक के 26 विद्यालयों के 125 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया।
जिसमे विज्ञान संगोष्ठी में दिया विश्वास गुरु नानक इंटर कॉलेज तपेड़ा प्रथम, द्वितीय स्थान पर रोशन ढाली, राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम विशाल मजूमदार राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म, द्वितीय गंगा राo उo माo विoसरकड़ा, तृतीय स्थान पर खुशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सितारगंज, विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम राजसहानी सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज, द्वितीय स्थान पर मुस्कान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सितारगंज, तृतीय संतोषी गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज नानकमत्ता, विज्ञान मेला में अलीना मदन विश्वास सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज प्रथम, द्वितीय अमर राय अनुज मंडल राo उo माo विoराजनगर, तृतीय दीपक सम्राट राo उo माo विoसरकड़ा, पुस्तक मेला में बलविंदर राजo इंटर कॉलेज सितारगंज प्रथम, विज्ञान क्विज में प्रथम स्थान पर दिलजीत सिंह मंथन सरकार यश विश्वास राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म, द्वितीय स्थान पर गुंजन जोशी हनी रितिका देवल सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज, तृतीय स्थान पर दीक्षा भट्ट रजनीकांत जय डाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शक्तिफार्म, नाटक में श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज नानकमत्ता प्रथम, द्वितीय स्थान पर राo बाo इo सितारगंज रहे। मुख्य अतिथि एडवोकेट निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि आज हमारा भारत विज्ञानके क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है उन्होंने छात्र छात्रों से कहा कि लक्ष्य बनाकर अगर आप कोई भी कार्य करेंगे तो वह जरूर पूर्ण होगा। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्लॉक समन्वयक श्री हरि शंकर योगिक जी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया वह विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नवाचारी कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग़ करने के लिए प्रेरित किया गया जिन छात्रों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया उन सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जो भी अध्यापक अध्यापिकाएं ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए सभी का धन्यवाद व्यापित किया कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि श्री रवि रस्तोगी, सेवानिवृत शिक्षक श्री जगदीश राय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और आपने भी विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारी शोध एवं कार्य करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक समन्वयक श्री हरिशंकर योग जी के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री रविंद्र कुमार पाठक जी निर्णायक के रूप में श्री विनोद कुमार, डॉक्टर जसविंदर कौर,श्री दीपू जोशी जी श्री संतोष कुमार पंत जी, विनोद मिश्रा डॉक्टर, लोकेश गंगवार व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।












